बरेली, जून 5 -- गांव घिलौरा के नीरज ने बताया कि एक जून को उसकी बहन की बारात आई थी। दो जून को विदाई के बाद बचा सामान वापस करने के लिए वह अपने फूफा रामकिशोर को लेकर मोहल्ले के मुकेश की घोड़ा बुग्गी लेकर बल्लिया आया था, उसके साथ में भाई संजय था। आरोप है कि उसके फूफा रामकिशोर बुग्गी से मुकेश और संजय के साथ जाते समय रास्ते में गिर पड़े, उसके बाद बुग्गी लेकर घर पहुंचे। इसको लेकर मुकेश और संजय का नीरज से विवाद हो गया। नीरज के भाई नन्हू और मोनू, मां पार्वती के पहुंचने पर संजय और नीरज की मां घायल हो गईं। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...