कानपुर, नवम्बर 25 -- कानपुर, संवाददाता। छोटे भाई की बारात वाले दिन सड़क हादसे में जान गंवाने वाले बड़े भाई का सोमवार को डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम किया। शादी समारोह में जहां एक तरफ परिवार पिता की मौत से अंजान रहा, वहीं विदाई के तुरंत बाद पोस्टमार्टम पहुंचे छोटे भाई समेत अन्य रिश्तेदारों ने कंधा दिया। जूही राखी मंडी निवासी 41 वर्षीय ई-रिक्शा चालक धर्मेंद्र कठेरिया बीते शुक्रवार को भांजी गुड़िया की शादी में मर्दनपुर गए थे। वहां से अकेले घर लौटने के दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी थी, हैलट में उपचार के दौरान रविवार को धर्मेंद्र की मौत हो गई। रविवार को धर्मेंद्र के छोटे भाई रोहित की शादी थी। बारात वाले दिन बड़े भाई की मौत पर उनके दूसरे छोटे भाई सुरेंद्र ने पुलिस से आग्रह कर विदाई के बाद यानि सोमवार को पोस्टमार्टम कराने का आग्रह कि...