मिर्जापुर, जून 17 -- अदलहाट, हिन्दुस्तान संवाद । स्थानीय थाना क्षेत्र के बाजार स्थित एक लान में शादी सम्पन्न होने के बाद सोमवार की सुबह विदाई के दौरान दो पक्ष आपस में भिड़ गए। मारपीट के दौरान ईंट-पत्थर चले और स्कार्पियो को क्षतिग्रस्त कर दिए। पुलिस ने दो नामजद व दस अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के अमोधपुर गांव निवासी लालब्रत सिंह के साला के लड़के की 15 जून को शादी थी। अदलहाट बाजार स्थित एक लान में रात बारात आई थी। रात में शादी सम्पन्न कराई गई। सुबह विदाई की रस्म शुरु होने वाली थी। लालब्रत सिंह का आरोप हैकि सुबह विदाई के पूर्व चंदौली के अलीनगर के बिछड़ी निवासी लालता चौहान व अदलहाट के हर्दी सहजनी गांव निवासी रामलखन चौहान समेत दस अज्ञात लोग किसी बात को लेकर आपस में विवाद करने लगे। देखते ही देखते दो...