अंबेडकर नगर, जून 10 -- इंदईपुर, संवाददाता। मौजूदा समय में प्रेम के रिश्ते, सामाजिक रिश्ते पर भारी पड़ रहे हैं। बसे बसाए घर को उजाड़ कर प्रेम संबंधों में जीवन निर्वाह करने की घटनाएं लगातार सामने आ रहे हैं। शादीशुदा जिंदगी में भी प्रेमी की दखलंदाजी दो घरों को उजाड़ रही है। नया मामला बसखारी थाना क्षेत्र के भोजपुर का सामने है। भोजपुर निवासी 20 वर्षीय युवती की शादी बीते वर्ष 22 नवंबर को जयकिशन पुत्र जगदीश निवासी मदैनिया राजेसुल्तानपुर से हुई थी। युवती बीएससी की छात्रा भी है। शादी में विदा होकर युवती ससुराल पहुंची। महज एक सप्ताह बाद राजी खुशी से युवती ससुराल से विदा होकर अपने मायके आई, लेकिन समय बीतने के साथ ही सब कुछ बदलता गया। ससुराल वालों ने बीते नौ मई को विदाई के लिए दिन रखा तो उसी दिन विवाहिता अपने मायके से फरार हो गई। फरार होने की खबर लगते ह...