नई दिल्ली, जून 10 -- यूपी के अंबेडकरनगर में विदाई के दिन फरार हुई युवती बसखरी थाने पहुंच कर पुलिस को बताया कि उसका आगरा के युवक के साथ प्रेम संबंध चला रहा है। बोली- इश्क में हूं। प्रेमी के साथ रहूंगी। प्रेमी के साथ रहने की इच्छा जताने पर पुलिस ने कानूनी कार्रवाई आगे बढ़ा दी है।बसखारी थाना क्षेत्र के भोजपुर में 20 वर्षीय युवती की शादी बीते वर्ष 22 नवंबर को मदैनिया राजेसुल्तानपुर के युवक के साथ हुई थी। युवती बीएससी की छात्रा भी है। शादी में विदा होकर युवती ससुराल पहुंची। महज एक सप्ताह बाद राजी खुशी से युवती ससुराल से विदा होकर अपने मायके आई, लेकिन समय बीतने के साथ ही सब कुछ बदलता गया। ससुराल वालों ने बीते नौ मई को विदाई के लिए दिन रखा तो उसी दिन विवाहिता अपने मायके से फरार हो गई। युवती लगभग एक सप्ताह बाद अपने मायके पहुंची तो ससुराल वालों ने...