गढ़वा, जुलाई 26 -- श्री बंशीधर नगर, प्रतिनिधि। स्थानीय अनिकेत पैलेस में चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के तत्वावधान में शनिवार को भव्य विदाई और स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में निवर्तमान थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक को सम्मानपूर्वक विदाई दी गई। वहीं नवनियुक्त थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। समारोह के दौरान चैंबर के सदस्यों ने निवर्तमान थाना प्रभारी को अंगवस्त्र व बुके भेंट कर उनका सम्मान किया। वक्ताओं ने नायक के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा, ईमानदारी और प्रतिबद्धता के साथ किया। उनके नेतृत्व में क्षेत्र की कानून व्यवस्था मजबूत रही और आमजन में विश्वास का माहौल बना रहा। निवर्तमान थाना प्रभारी आदित्य ने भावुकता प्रकट करते हुए कहा कि आपलोगों का प्यार...