सीवान, अक्टूबर 16 -- सीवान, हिप्र। अग्रणी जिला प्रबंधन कार्यालय में भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति के पूर्व अतिरिक्त निजी सचिव राजीव पाठक का औपचारिक स्वागत किया। उनका अभिनंदन अग्रणी जिला प्रबंधक अमित कुमार झा एवं जिला विकास प्रबंधक शशांक शेखर द्वारा पुष्प-वंदन कर किया गया। इस अवसर पर आयोजित बैठक का मुख्य उ‌द्देश्य हुसैनगंज प्रखंड के समग्र विकास के लिए एक मार्गदर्शक योजना तैयार करना था। बैठक में अग्रणी जिला प्रबंधक बैंकिंग एवं वित्तीय विकास से संबंधित प्रमुख पहलुओं पर प्रस्तुति दी गई। इसमें क्षेत्रीय वित्तीय समावेशन, ऋण वितरण, तथा उद्यमिता संवर्धन जैसे महत्वपूर्ण विषय शामिल थे। जिला विकास प्रबंधक शशांक शेखर ने क्षेत्र में सक्रिय किसान उत्पादक संगठनों की वर्तमान वार्षिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा नाबार्ड एवं अन्य सरकारी योजनाओं के अंतर्गत ...