प्रयागराज, फरवरी 15 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की प्रयागराज शाखा की ओर से महाकुम्भ नगरी के अरैल स्थित शिविर में वित्त विधेयक 2025 पर एक संवादात्मक बैठक व चर्चा का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति सीवी बढांग (अध्यक्ष, आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण) थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में सुधांशु श्रीवास्तव न्यायिक सदस्य आईटीएटी और निखिल चौधरी लेखा सदस्य मौजूद रहे। मुख्य वक्ता आईसीएआई के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सीए वेद जैन ने वित्त विधेयक 2025 के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। कार्यक्रम के अंत में प्रयागराज शाखा के अध्यक्ष सीए गौरव कुमार मिश्रा, सचिव सीए राजेश कुमार पांडेय, कोषाध्यक्ष सिक्सासा चेयरपर्सन एवं शाखा के पूर्व अध्यक्ष सीए सचिन अग्रवाल ने आभार व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...