कानपुर, दिसम्बर 15 -- कानपुर देहात,संवादददाता। जिला मुख्यालय माती में कलेक्ट्रेट गेट के पास कलेक्ट्रेट गेट पर सोमवार को पेंशनभेागी सेवानिवृत्त कर्मियों ने धरना देकर वित्त विधेयक 2025 में तिथि के आधर पर पेंशनरों में विभेद का विरोध जताया। इसक साथ ही आठवें वेतन आयोग में पेंशनरों को शामिल किए जाने की मांग की। सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं शिक्षक समन्वय समिति व सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन के अह्वान पर सेवानिव्त्त कर्मियों ने सो मवार को जिला मुख्यालय माती पहुंचकर कलेक्ट्रेट गेट के पास धरना दिया। इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष लालाराम यादव ने वित्त विधेयक 2025 में तिथ के आधार पर पेंशनरों में विभेद किए जाने के अंश को हटाने व कंद्रीय आठवें वेतन आयोग के गठन के बारे में जारी नोटीफिकेशिन में पेंश्न पुनरीक्षण व पेंशन ले रहे लोगों का शामिल किए ज...