गोरखपुर, जून 18 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। संयुक्त पेंशनर्स कल्याण समिति उप्र की बैठक मंगलवार को डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ भवन, लोक निर्माण विभाग में आयोजित हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि 23 जून को अखिल भारतीय राज्य पेंशनर्स फेडरेशन के आह्वान पर समिति के सभी घटक संगठन प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजेंगे। यह ज्ञापन केंद्र सरकार द्वारा पारित उस वित्त विधेयक के विरोध में होगा जिसमें पेंशनर्स के हितों की अनदेखी की गई है। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि बिना किसी आश्वासन के पारित यह विधेयक पेंशनर्स के वर्तमान और भविष्य दोनों को प्रभावित करता है। सभा में कई संगठनों के पदाधिकारियों ने भाग लिया, जिनमें ई. नन्दलाल पाण्डेय, ई. एसएन मौर्य, राममूर्ति शाही, वीपी बर्नवाल, ई. अविनाश सैनी, रमाशंकर पाण्डेय आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...