वाराणसी, जून 23 -- वाराणसी। वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स सेवा संस्थान के जिलाध्यक्ष राजेश्वर पांडेय के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को कलक्ट्रेट पर एसीएम प्रथम शिवानी सिंह को पत्रक सौंपा। इसमें वित्त विधेयक 2025 के प्रतिकूल संशोधनों को वापस लेने, आठवें वेतन आयोग की संस्तुतियों से लाभान्वित करने, कोरोना काल में फ्रीज महंगाई भत्ते का भुगतान करने, रेलवे में पहले की तरह किराये में छूट देने की मांगें प्रमुख रहीं। प्रतिनिधिमंडल में आनंद लाल, जयराज बहादुर सिंह, उमेश बहादुर सिंह, एके सिंह, केआर शास्त्री, सीबी सिंह, संजय कुमार श्रीवास्तव, संतलाल यादव आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...