गोंडा, अगस्त 25 -- गोंडा, संवाददाता। जिले में बेसिक शिक्षा विभाग अपनी कार्यशैली के चलते चर्चा का विषय बना हुआ है। सोमवार को बेसिक शिक्षा विभाग के वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय का देवीपाटन मंडल के निरीक्षक राजकीय कार्यालय ने जितेंद्र यादव ने औचक निरीक्षण किया। उन्होंने एडेड विद्यालयों से संबंधित पत्रावली मांगी। सोमवार सुबह करीब 11 बजे के वित्त एंव लेखाधिकारी के कार्यालय पहुंचे निरीक्षक को देखकर वहां मौजूद दोनों कर्मियों के हाथ पांव फूल गए। मंडलीय अधिकारी जितेंद्र यादव ने पटल सहायकों से एडेड विद्यालयों में नियुक्त शिक्षकों, कार्मिकों और पेंशनर्स से जुड़े अभिलेख मांगे। दोपहर तीन बजे तक चार घंटे की जांच के बाद भी कोई विशेष अभिलेख जांच अधिकारी को नहीं मिल सके। उन्होंने बताया कि आयुक्त के निर्देश पर जांच की गई है। आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने ब...