बलरामपुर, जुलाई 4 -- बलरामपुर, संवाददाता। लंबी प्रतीक्षा के बाद आखिरकार माध्यमिक शिक्षा विभाग को उधारी जिला वित्त एवं लेखाधिकारी से निजात मिली है। विभाग ने शासन से जिला वित्त एवं लेखाधिकारी माध्यमिक पद पर रमेश सिंह यादव की तैनाती की गई है। नवागत वित्त एवं लेखाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पहुंचकर कार्यभार ग्रहण कर लिया है। जिले में करीब 4 वर्षों से माध्यमिक शिक्षा विभाग के वित्त एवं लेखाधिकारी का कार्य बेसिक शिक्षा के वित्त एवं लेखाधिकारी से किया जा रहा था। बेसिक शिक्षा विभाग में अधिक कार्य होने के कारण माध्यमिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों का कार्य प्रभावित रहता था। शिक्षक संघ के काफी मांग के बाद शासन से शुक्रवार को माध्यमिक शिक्षा विभाग से वित्त एवं लेखाधिकारी रमेश सिंह यादव की तैनाती की गई है। अब माध्यमिक शिक्षा विभाग का वित्ती...