रांची, फरवरी 14 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो झारखंड के वित्त रहित संस्थानों को वित्तीय वर्ष 2024-25 के अनुदान के लिए मात्र डेढ़ माह बचे हैं, लेकिन अभी तक ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है। शिक्षा विभाग की ओर से न तो ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू की गई और ना ही ऑफलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं। वितरहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने इसको लेकर शुक्रवार को बैठक की। मोर्चा के नेताओं ने कहा कि अनुदान भरने के लिए एक माह स्कूल, कॉलेजों को दिया जाता है। 15 दिन झारखंड एकेडमिक काउंसिल और जिला शिक्षा पदाधिकारियो को कागजात जांच कर अनुशंसा भेजने का समय दिया जाता है। जैक व जिला शिक्षा पदाधिकारियों द्वारा कार्रवाई करने में 15 दिन का समय लगता है। उसके बाद अनुदान समिति की बैठक के बाद अनुदान की राशि जिला कोषागार में जाती है। जिला कोषागार से स्कूल-कॉलेज...