भागलपुर, मार्च 11 -- वित्त रहित शिक्षा संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर ताड़र कॉलेज के वित्त रहित शिक्षा कर्मियों ने बिहार सरकार के मंत्रियों के खिलाफ प्रदर्शन किया। मोर्चा के जिला संयोजक प्राचार्य डॉ. प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में आयोजित प्रदर्शन कार्यक्रम में कॉलेज के शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने सरकार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार और पूर्व शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी के खिलाफ प्रदर्शन किया। जिला संयोजक ने बताया, पिछले दिनों विधानसभा सत्र में पूर्व शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने जो वक्तव्य दिया है। वह बिहार के वित्त रहित शिक्षा कर्मियों का घोर अपमान है। मंत्री का यह बयान है कि वित्त रहित शिक्षा नीति की व्यवस्था इसलिए की गई है कि उनको वेतन नहीं दिया जा सकता है। हमलोग इसकी घोर निंदा करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...