पलामू, मई 26 -- मेदिनीनगर। पलामू के वित्त रहित शिक्षकों ने झारखंड सरकार के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर का रविवार को स्वागत कर आभार जताया। वित्त रहित कर्मचारियों का 75% अनुदान वृद्धि की संचिका पर सहमति देने के लिए आभार जताते हुए इंटर महाविद्यालय कर्मी महासंघ के प्रदेश महासचिव सह मोर्चा के मंडल के अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि कार्मिक विभाग में संचिका कई सालों से पड़ी है। इस दिशा में प्रगति स्वागतयोग्य है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने भी समान काम के बदले समान वेतन देने की घोषणा विधान सभा में किया था। इसके आलोक में शिक्षा विभाग ने संचिका कार्मिक विभाग को भेजा है और उसमें लिखा है कि वित्त रहित शिक्षा नीति समाप्त कर वेतनमान दिया जाए। वित्त मंत्री ने काम करने का आश्वासन दिया। इससे वित्त रहित शिक्षक और कर्मचारियों में खुशी व्याप्त है। व...