औरंगाबाद, जुलाई 2 -- देव के भगवान सूर्य नारायण इंटर कॉलेज में बुधवार को वित्त रहित शिक्षकों का जिला स्तरीय सम्मेलन आयोजित हुआ। सम्मेलन में अनुदान नीति समाप्त कर वेतनमान लागू करने की मांग उठी। इसके लिए शिक्षकों ने पटना में अनिश्चितकालीन आंदोलन का निर्णय लिया। सम्मेलन की अध्यक्षता जिला संयोजक सह पूर्व प्रचारक अरविंद कुमार सिंह ने की। प्राचार्य प्रो. अनिल कुमार सिंह ने सभा का संचालन किया। प्रदेश के अनुदान नहीं, वेतनमान फोरम के तत्वावधान में यह आयोजन हुआ। इसमें प्रांतीय संयोजक प्रो. रौशन कुमार और कोर कमेटी के सदस्य शामिल हुए। शिक्षकों ने अगस्त के पहले सप्ताह में क्रांतिकारी आंदोलन शुरू करने का फैसला किया। आंदोलन की रणनीति पर विस्तार से चर्चा हुई। वक्ताओं ने कहा कि बिहार सरकार ने चुनाव से पहले वेतनमान लागू नहीं किया तो वे एनडीए सरकार को हराने ...