सीवान, मई 9 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। पटना उच्च न्यायालय द्वारा राज्य के वित्तरहित शिक्षकों को वेतन व पेंशन देने के ऐतिहासिक निर्णय का पूरजोर स्वागत करते हैं। यह न्याय की जीत और शिक्षकों के अधिकारों की पुनर्प्रतिष्ठा है। उक्त बातें शहर के अतिथि गृह स्थिति सभागार में गुरुवार को बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. महाचंद्र प्रसाद सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कही। कहा कि वित्तरहित शिक्षकों को समय पर अनुदान नहीं मिल पाता था और जो अनुदान मिलता था वो शिक्षकों के सम्मान के अनुरूप नहीं था। वित्तरहित शिक्षकों की 18 वर्षों से चली आ रही उपेक्षा और संघर्ष को न्यायपालिका ने गंभीरता से लिया है। यह निर्णय न केवल शिक्षकों को सम्मान देगा, बल्कि शिक्षा व्यवस्था में गुणवत्ता और स्थायित्व भी सुनिश्चित करेगा। आगे कहा कि वर्ष 2007 में जब ...