मुजफ्फरपुर, फरवरी 24 -- कांटी। शाहपुर स्थित इस्लामिया डिग्री कॉलेज में सोमवार को स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। अध्यक्षता डॉ. एसए मुर्तजा व संचालन प्राचार्य प्रो. वासुदेव भगत ने किया। विधान परिषद डॉ. संजय कुमार सिंह ने कहा कि वित्तरहित शिक्षकों को सरकार से घाटा अनुदान दिलाने के लिए कटिबद्ध हैं। उन्होंने कॉलेज के लिए तोरणद्वार व चहारदीवारी, पूर्व मंत्री सह विधायक इसराइल मंसूरी ने कॉलेज में पुस्तकालय व संपर्क पथ निर्माण, नगर विधायक विजेंद्र चौधरी ने 100 डेस्क, बेंच अपने कोष से देने की घोषणा की। एमएलसी वंशीधर ब्रजवासी ने कहा कि वित्तरहित शिक्षकों को वेतनमान दिलाने के लिए प्रयास करेंगे। सचिव डॉ. नूर आलम खान व मुखिया मिथिलेश पासवान, अफजाल अहमद, इरफान अहमद दिलकश आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...