मुजफ्फरपुर, मार्च 21 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। वित्त रहित के मुंह में जाब, क्यों लगाया दो जवाब..., वित्त रहित शिक्षक भूखा है.., वित्त रहित हो गया बेजान, मांग रहा अनुदान... जैसे नारों की तख्ती लेकर एमएलसी वंशीधर ब्रजवासी ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया। वित्त रहित शिक्षकों के अनुदान को लेकर एमएलसी ने मुंह पर जाब लगाकर यह प्रदर्शन किया। बिहार विधान परिषद के सामने हाथों में तख्ती लेकर ब्रजवासी शुक्रवार को प्रदर्शन पर बैठे। उन्होंने मांग की कि 2017 से ही इन शिक्षकों को अनुदान नहीं मिला है। बजट सत्र बीत गया मगर इसमें कोई उपबंध इनके अनुदान को लेकर नहीं किया गया है। पहले सरकार ने निर्देश जारी किया कि वित्त रहित संस्थान में बच्चों के रिजल्ट के आधार पर भुगतान होना है। फर्स्ट डिविजन पर 8500 देना है। रिजल्ट बेहतर आने लगा तो पैसा देना ही बंद कर द...