सहरसा, मार्च 11 -- महिषी एक संवाददाता । विगत 8 मार्च को बिहार विधानसभा में जलसंसाधन मंत्री द्वारा वित्त अनुदानित विद्यालयों, महाविद्यालयों के शिक्षकों को नियमित वेतन भुगतान पर विचार के मुद्दे पर दिए गए विरोधी बयान से आक्रोशित वित्त अनुदानित लहटन चौधरी महाविद्यालय बलुआहा पस्तवार के कर्मियों ने अंबेदकर चौक बलुआहा पस्तवार पर मंत्री का पुतला जलाकर व नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में मौजूद शिक्षकों ने जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी के विरोध में जमकर नारेबाजी किया। शिक्षकों ने मंत्री के बयान को मानवीय संवेदना विरोधी व शिक्षा विरोधी बताया। इसी सरकार ने मदरसा व संस्कृत विद्यालयों को मान्यता प्रदान किया है, जबकि अन्य के लिए दोहरा मापदंड अपना रही है। आगामी विधानसभा चुनाव में इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ सकेगा। मौके पर कॉलेज के प्राध्याप...