बेगुसराय, जुलाई 21 -- तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। वित्त रहित शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर सोमवार को आरबीएस कॉलेज तेयाय के शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों द्वारा काला बिल्ला लगाकर कार्य किया। डॉ. अजीत शर्मा ने बताया कि पिछले छह वर्षों से अधिक का बकाया भुगतान करने सहित अन्य मांगों को लेकर संघर्ष मोर्चा शिक्षा मंत्री सहित कई मंत्री व विधायकों से मिलकर स्मार पत्र दिया जा रहा है। डॉ. सुनील कुमार ने कहा कि सोमवार को संघ की ओर से अपने संस्थानों में काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन करने की योजना थी। इसी आलोक में आरबीएस कॉलेज के कर्मियों ने सरकार के खिलाफ नाराजगी जताई है। आंदोलन की सफलता पर हुई चर्चा बेगूसराय। चंद्रमा अशफीर् भागीरथ सिंह इंटर कॉलेज खम्हा में बैठक हुई। संस्थापक प्राचार्य राजेंद्र सिंह ने अध्यक्षता की जबकि ...