मोतिहारी, सितम्बर 11 -- मोतिहारी। बिहार इण्टरमीडिएट शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ के महासचिव सह भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश संयोजक प्रो गणेश प्रसाद सिंह ने वित्त रहित कर्मियों के आंदोलन को समर्थन देने की घोषणा की है। अनुदान नहीं वेतनमान फोरम के बैनर तले प्रो रौशन कुमार के नेतृत्व में गांधी मैदान स्थित गांधी मूर्ति के समक्ष,भूख हड़ताल पर बैठे वित्तरहित अनुदानित शिक्षाकर्मियों के आन्दोलन को समर्थन दिया है । उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने ही वित्तरहित शिक्षा नीति समाप्त कर परीक्षा परिणाम आधारित अनुदान प्रकिया लागू की, किन्तु सीधे शिक्षाकर्मियों के खाता में अनुदान नहीं पहुंच पाई। जिससे वित्तरहित अनुदानित शिक्षाकर्मियों अपने को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। कहा कि सात साल का अनुदान बकाया चल रहा है। उन्होंने राज्य सरकार से आ...