पलामू, मई 26 -- हैदरनगर, प्रतिनिधि। झारखंड सरकार के वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर से पलामू प्रमंडल के विभिन्न महाविद्यालयों में कार्यरत इंटर महासंघ के शिक्षक व कर्मचारियों से मिलकर लंबित मांगों के संबध में आवदेन देकर वार्ता की। इससे पूर्व उन्हें बूके व माला देकर मिठाई भी खिलाई गई। इस वार्ता में वित्त विभाग से वित्त रहित शिक्षक कर्मचारी का 75 प्रतिशत अनुदान वृद्धि की संचिका सहमति की जानकारी देते हुए मंत्री ने संघ को बताया कि कार्मिक विभाग में उनकी संचिका वर्षों से पड़ी है। जिसमें मुख्यमंत्री का भी समान काम के बदले समान वेतन देने का घोषणा विधानसभा में किया था। जिसके आलोक में शिक्षा विभाग ने संचिका कार्मिक विभाग को भेजा गया है। उसमें यह भी उल्लेखित है कि वित्त रहित शिक्षा नीति समाप्त कर वेतनमान दिया जाये। इस घोषणा के अनुरुप ही मंत्री ने यह भ...