पलामू, सितम्बर 7 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर रविवार की देर शाम में लेस्लीगंज थाना के लोटवा गांव पहुंचकर, बच्चा बेचने के लिए मजबूर होने वाले दंपति से मिले। साथ ही उन्हे तत्काल नकद सहयोग राशि उपलब्ध कराते हुए अन्य सहायता राशि मुख्यमंत्री विवेकानुदान राशि ओर मंत्री विवेकानुदान राशि से एक लाख रुपये उपलब्ध कराने का भरोसा दिया। परंतु मंत्री ने संबंधित परिवार के मुखिया रामचंद्र राम से यह आश्वासन भी मांगा कि वे संबंधित राशि का सदुपयोग अपने परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने में करेंगे। उन्होंने कुंदरी मोड़ के पास गुमटी आदि लगाकार कारोबार करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही संबंधित मुखिया को इसमें सहयोग के लिए जिम्मेवारी सौंपी। वित्त मंत्री ने पीड़ित परिवार को अबतक उपलब्ध कराए गए सहयोग की भी जानकारी ली। उन्हें ...