पलामू, नवम्बर 18 -- पाटन, प्रतिनिधि। झारखंड के वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने 10 विद्यार्थियों को उच्चतर शिक्षा के लिए विवेकाधीन मंत्री निधि से 50-50 हजार रुपये की वितीय सहायता प्रदान की है। झारखंड एकेडमिक काउंसिल की 12वीं साइंस की परीक्षा में आयुष कुमार, नवनीत प्रजापति, अंजना कुमारी, सोनम कुमारी जबकि 12वीं आर्ट्स की परीक्षा में श्रुति कुमारी, आंकाक्षा कुमारी, अंकित सोनी, अमित कुमार, जनत परवीन, रबिरंजन उरांव ने उल्लेखनीय अंक से परीक्षा पास की है। बेहतर अंक पाने वाले इन छात्र- छात्राओं के खाते में राशि भेजी गई है। छात्र-छात्राओं सहित विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक और अभिभावकों ने खुशी जताते हुए वित्त मंत्री का आभार जताया है। छात्र-छात्राओं ने कहा की वित्त मंत्री ने वितीय सहायता प्रदान कर उच्चतर शिक्षा की पढ़ाई के सपने पूरी करने की सकारात्म...