पलामू, मई 19 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। प्रदेश के वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने शनिवार की मध्य रात में मेदिनीनगर के संत मरियम स्कूल परिसर में विद्यार्थियों को वित्त प्रबंधन को समझाया। उन्होंने कहा कि आय और व्यय के बीच सामंजस्य बनाकर रखना बेहद जरूरी है। अगर आय की सीमा के अंदर में व्यय किया जाए तो इसे बेहतर वित्त प्रबंधन कहा जाता है और अगर कुछ बचत भी करने में सफलता मिलती है तब इसे सर्वोत्तम वित्तीय प्रबंधन कहा जाएगा। वित्त मंत्री स्कूल परिसर में विद्यार्थियों के लिए आयोजित विद्यार्थी और वित्त प्रबंधन विषयक संस्कारशाला में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। कार्यक्रम में विलंब से पहुंचने के लिए उन्होंने बच्चों से क्षमा मांगा और कहा कि मध्य रात में भी वित्तीय प्रबंधन जैसे विषय को समझने के लिए उत्सुक बच्चों को देखकर वे काफी प्रोत्साहित हैं। उन्होंन...