पलामू, नवम्बर 1 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने पलामू जिले पाटन प्रखंड के रूदीडीह पंचायत में रोल में पीएमजीएसवाई पथ से हरैया भगत टोला होते हुए नौडीहा पीएमजीएसवाई तक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। यह सड़क 1.5 किलोमीटर लंबी होगी और इसकी अनुमानित लागत 1 करोड़ 89 लाख है। इस योजना के क्रियान्वयन से क्षेत्र के ग्रामीणों को बेहतर सड़क सुविधा एवं आवागमन में सुगमता प्राप्त होगी। बाद में पाटन प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रखंड के कार्यों की विस्तृत जानकारी ली और उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मियों को जनहित के कामों को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया। वित्त मंत्री ने कहा कि प्रखंड कार्यालय में आने वाले आम लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। किसी भी व्यक्ति को...