पलामू, सितम्बर 16 -- पाटन, प्रतिनिधि। राज्य के वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर सोमवार को दोनों समुदाय के आग्रह पर पाटन थाना के संडा गांव पहुंचे। इस दौरान गत मुहर्रम के दौरान दो समुदायों के बीच हुई हिंसक घटना से पैदा हुए मनमुटाव को खत्म कर भाईचारे एवं सद्भावना के साथ रहने की पहल की गई। दोनों समुदाय के लोगों ने शपथ लिया कि इस तरह की भूल भविष्य में नहीं होगा। वित्त मंत्री ने कहा कि मानवीय एवं आत्मिक गुणों का गढ़ने की आवश्यकता है। तभी इंसान को इंसान को समझा जाएगा। सभी तरह के विकास की सरंचना विकसित कर दिया जाए परंतु मानवीय विकास नहीं हो तो आदमी, इंसान नहीं बन सकता है। उन्होंने दोनों समुदाय से मिलजुलकर सद्भावना के साथ पूर्व की भांति रहने की अपील की। संडा गांव में पूर्व जिला पार्षद भोला सिंह के आवासीय परिसर में आयोजित पहल के मौके पर पांकी निवासी मु...