लखनऊ, फरवरी 1 -- लखनऊ व्यापार मंडल के लाटूश रोड स्थित कार्यालय में शहर के व्यापारियों ने बजट पर चर्चा की। कहा कि अंतरिम बजट व्यापारियों के लिए निराशाजनक रहा, लेकिन जनता की नजर से देखा जाए तो ठीक है। देश को आगे बढ़ाने वाला बजट है। संगठन के वरिष्ठ महामंत्री पवन मनोचा ने बताया कि बजट में लगभग 76 बिंदुओं पर चर्चा की गई। व्यापारी वर्ग चुनावी बजट से काफी आशान्वित था, परंतु निराशा ही हाथ लगी है। व्यापारियों की मांग थी कि 10 लाख रुपये तक इनकम टैक्स फ्री हो। जीएसटी की चार दरें समाप्त कर एक दर लागू की जाए। ऑनलाइन कारोबार पर 20 फीसदी अतिरिक्त कर लगाया जाए। देश के विकास में व्यापारी रीढ़ की हड्डी होता है। वह हमेशा देश को विकसित देखना चाहता है। देश विकसित होगा तभी तो व्यापारी बढ़ेगा। यह बात ठीक है कि इंफ्रास्ट्रक्चर की बात की गई है। इंफ्रास्ट्रक्चर मे...