पलामू, मई 5 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने पलामू जिले के छत्तरपुर सिटी में रविवार को एसडीएफसी बैंक की नई शाखा का उद्घाटन किया। निजी सेक्टर के बड़े बैंक की शाखा छतरपुर में खुलने से छत्तरपुर सिटी एवं अनुमंडल क्षेत्र के अन्य शहर व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सुविधाजनक बैंकिंग सेवाएं सहजता से सुलभ हो सकेगी। उदघाटन कार्यक्रम में वित्त मंत्री ने कहा कि बैंकिंग सुविधाओं का विस्तार आमजन की सुविधा के लिए आवश्यक है। बैंक से प्रत्येक परिवार को जोड़ने, आम लोगों को वित्तीय साक्षर बनाने की दिशा में भी लगातार प्रयास किया जा रहा है। किसी भी क्षेत्र के विकास में बैंक की बड़ी भूमिका होती है। बैंक केवल बचत ही नहीं सिखाता वरन आर्थिक गतिविधि, शिक्षा, भौतिक सुविधाएं आदि के लिए लोन देकर परिवार के विकास में भी मदद करता है। उन्...