पलामू, सितम्बर 27 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने थाना के समीप जपला मोड़ के पास आयोजित कार्यक्रम में मेन स्विच ऑन कर शहर को तिरंगा लाइट से जगमगा दिया। छतरपुर नगर पंचायत मुख्यालय तिरंगा लाइट से जगमगा उठा है। इसका आकर्षण लोगों को खींच रहा है। लोग इसे देखने और तस्वीर में इसकी सुंदरता को कैद करने में मशगुल हो गए हैं। झारखंड नगर विकास एवं आवास विभाग के द्वारा 3 करोड़ 71 लाख की लागत से शहर में 620 तिरंगा लाइट लगाया गया है। इस योजना का शिलान्यास वित्तमंत्री ने 3 जुलाई को किया था। मंत्री ने कहा कि शहर को जगमगाने के बाद दूसरा बड़ा लक्ष्य छतरपुर वासियो को पीने के लिए पानी का व्यवस्था करना और तीसरी बड़ी योजना का लक्ष्य सिचाई के लिए व्यवस्था करना है। संचालन सरताज खान ने किया। मौके पर डीएसपी अवध कुमार यादव, नगर पंचायत के ...