रांची, अगस्त 30 -- रांची, संवाददाता। झारखंड चैंबर के प्रथम तल्ले पर पीएल चोपड़ा सभागार और नए मोबाइल ऐप का शनिवार को झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने अनावरण किया। सभा का संचालन करते हुए पूर्व अध्यक्ष पवन शर्मा ने वित्त मंत्री से कॉमर्स हाउस के निर्माण के लिए स्मार्ट सिटी क्षेत्र में चैंबर को सरकारी दर पर एक एकड़ भूखंड उपलब्ध कराने की मांग की। पूर्व अध्यक्ष विनय अग्रवाल ने उद्योग-व्यापार से जुड़े सभी विभागों में झारखंर चैंबर का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने की मांग की। विनय अग्रवाल ने कहा कि यदि योजनाओं को लागू करने से पहले चैंबर से परामर्श लिया जाए तो नीतियां अधिक प्रभावी होंगी। उन्होंने विभागों के बीच समन्वय की कमी पर भी चिंता जताई। चैंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी ने सभा को संबोधित करते हुए सभागार को सभी सदस्यों के लिए समर्पित किया और सं...