पलामू, अप्रैल 13 -- मेदिनीनगर/पाटन, हिटी। झारखंड सरकार के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने रविवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र में हिसरा-बरवाडीह से शोले तक तीन किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण के लिए शिलान्यास किया। पलामू जिले के पाटन प्रखंड में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 2.90 करोड़ रुपये की लागत से इस सड़क का निर्मााा किया जाएगा। यह सड़क लंबे समय से काफी जर्जर स्थिति में थी और आम ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी होती थी। शिलान्यास समारोह में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि यह सड़क न केवल क्षेत्र की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएगी, बल्कि आम ग्रामीणों को सुगम और सुरक्षित आवागमन का रास्ता भी प्रदान करेगी। क्षेत्र के विकास के लिए सड़क की भूमिका अहम होती है। पक्की सड़क निर्माण होने पर क्षेत्र के लोगों की कनेक्टिविटी बेह...