पलामू, नवम्बर 19 -- पाटन, प्रतिनिधि। झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने पलामू जिले पाटन कस्बे में स्थित प्लस टू हाई स्कूल में बुधवार को आयोजित सम्मान समारोह में झारखंड एकेडमिक काउंसिल की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। संबंधित विद्यार्थियों के खाते में मंत्री विवेकाधीन कोटे से संबंधित राशि भेजने के बाद वित्त मंत्री ने बुधवार को प्रतिकात्मक चेक देकर विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने कहा कि प्रतिभा सम्मान समारोह से विद्यार्थियों के बीच प्रतिस्पर्धा की भावना सशक्त होता है जो उन्हे बड़ा मुकाम हासिल करने के लिए प्रेरित करता है। वित्त मंत्री ने कहा कि सहयोग राशि उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को आगे की पढ़ाई में सहायक बनेगा। स्वस्थ्य झारखंड और शिक्षित झारखंड बनाना हेमंत सरकार का...