पलामू, जुलाई 3 -- मेदिनीनगर/नीलांबर-पीतांबरपुर, हिटी। झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने बुधवार को मनातू अंचल सह प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस क्रम में बीडीओ सहित कई कर्मी अनुपस्थित मिले। म्यूटेशन रजिस्टर, लैंड बैंक रजिस्टर, लगान निर्धारण रजिस्टर सहित कई अन्य रिकार्ड का निरीक्षण करते हुए वित्त मंत्री ने पाया कि कोई भी रजिस्टर अद्यतन नहीं है। पूछतने पर अंचल पदाधिकारी और राजस्व कर्मचारियों, ब्लॉक के प्रधान सहायक आदि संतोष जनक जवाब नहीं दे सके। नाराज होकर मंत्री ने कठोर हिदायत दी और एक महीना में सभी रिकॉर्ड अद्यतन करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि 2 अगस्त को पुनः निरीक्षण करेंगे। मंत्री ने कहा अंचल की कार्य-संस्कृति बेहद खराब है। अधिकारी कर्मचारी अपने कार्य-प्रणाली में सुधार करें, अन्यथा कुर्सी खाली कर दें। जिले के पदाध...