बोकारो, सितम्बर 9 -- वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात कर भाजपा नेता विवेक सिंह ने आभार पत्र सौंपा। विवेक सिंह ने बोकारो चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का एक पत्र सौंपा जिसमें जीएसटी दरों में की गई कटौती को बेहतर बताया गया। कहा कि जीएसटी दरो में आई कमी देश के विकास में अहम भूमिका निभाएगी। इसका बोकारो चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने स्वागत किया है। कम हुई दरो के बाद इलेक्ट्रॉनिक व वाहन, सर्विस समेत कई सेक्टर लाभान्वित होंगे। बोकारो औद्यौगिक क्षेत्र है, जहां हर इंडस्ट्री एक दुसरे से जुड़ी हुई है। इसका सीधा व परोक्ष लाभ सभी को मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...