गोरखपुर, अगस्त 8 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। नेशनल स्माल सेविंग एजेंट एसोसिएशन इंडिया के पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष पृथ्विश भट्टाचार्य और राष्ट्रीय महासचिव मनोज कुमार मिश्रा के नेतृत्व में शुक्रवार को केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से नई दिल्ली स्थित संसद भवन के कार्यालय में मुलाकात मांगों को लेकर चर्चा किया। पदाधिकारियों ने मांग की है कि कांग्रेस सरकार में जो कमीशन समाप्त किया गया है, उसे दोबारा चालू किया जाए। इसके साथ ही सुकन्या समृद्धि योजना से लेकर वरिष्ठ नागरिक बचत योजना को एजेंट के माध्यम से जोड़ा जाए। मांग की गई कि भारतीय जीवन बीमा की तरह एजेंट को विभिन्न किस्त जमा करने की सहूलियत दी जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...