प्रयागराज, फरवरी 19 -- महाकुम्भ नगर। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को संगम में पुण्य की डुबकी लगाई। इस दौरान उन्होंने कहा, 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत-समावेशी भारत' के जीवंत प्रतीक' महाकुम्भ-2025 में सम्मिलित होकर सनातन परम्परा के गौरवशाली क्षण का साक्षी बनने और मां गंगा, यमुना एवं अदृश्य सरस्वती की पावन त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। तीर्थराज प्रयाग आगमन पर उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने वित्त मंत्री का प्रदेश सरकार की ओर से स्वागत व अभिनंदन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...