लखनऊ, सितम्बर 24 -- सूबे के वित्त एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिले की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने तमाम मुद्दों पर अपनी बात रखी। बताया कि फ्लाईओवर के नीचे अतिक्रमण है। सीएचसी में एक्सरे मशीन काम नहीं कर रही हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में ट्यबवेल खराब होने से खेतों की सिंचाई नहीं हो पा रही है। वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने अफसरों को जनप्रतिनिधियों की ओर से उठाई गई समस्याओं का बिना देरी समाधान करने के निर्देश दिए। मंत्री ने निर्देश दिया कि लाभार्थीपरक योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, फसल बीमा और कुसुम योजना में जनप्रतिनिधियों को शामिल कर इनका लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाया जाए। उन्होंने कहा कि प्राथमिक क्षेत्र को बढ़ावा देकर उत्...