नई दिल्ली, दिसम्बर 8 -- हिमाचल प्रदेश में ऑनलाइन ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है। इसमें सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर दिखाए गए एक भ्रामक विज्ञापन और फर्जी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म के जरिए एक शख्स से लगभग 42 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने शिमला स्थित साइबर थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता ने बताया कि फेसबुक पर उन्हें एक वीडियो ऐड दिखाई दिया, जिसमें केंद्रीय वित्त मंत्री के नाम और फोटो का गलत इस्तेमाल करते हुए यह दावा किया गया था कि 22,000 रुपये निवेश करने पर हर दिन भारी मुनाफा कमाया जा सकता है। इसे सच मानते हुए शिकायतकर्ता ने 21,246 रुपये जमा कर दिए। इसके बाद उन्हें एक कॉल आया जिसमें बताया गया कि उनका रजिस्ट्रेशन हो गया है और उनके नाम से एक वेबसाइट पर ट्रेडिंग अकाउंट बना दिया गया ...