शाहजहांपुर, अगस्त 15 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना के आवास को जाने वाली सड़क बुधवार रात धंस गई। मौरंग से भरा ट्रक धंसी सड़क में फंस गया। रोड को ट्रैफिक का संचालन बंद हो गया। क्रेन के जरिए ट्रक को धंसी सड़क से बाहर निकाला गया। पांच साल पहले सड़क के निर्माण 3 करोड़ की रकम खर्च की गई थी। सुरेश खन्ना के आवास को जाने वाली सड़क का निर्माण 2020 में नगर निगम ने कराया था। अंटा चौराहा से हनुमत धाम के आगे होते हुए केरूगंज बांसमंडी तक लगभग 26 सौ मीटर लंबी सड़क के निर्माण पर करीब तीन करोड़ रुपए खर्च किए गए थे। इस रोड को वीआईपी माना जाता है। बुधवार की रात तेज बारिश के बाद रोड मौरंग लदे ट्रक का भार नहीं सहन कर सकी। ट्रक के टायर सड़क के अंदर तक धंस गए। करीब तीन फीट तक सड़क धंस गई। स्थानीय लोग और वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना प...