शाहजहांपुर, दिसम्बर 5 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। मोहल्ला मोहम्मदजई में देवी प्रसाद इंटर कॉलेज के सामने वाली गली इन दिनों अतिक्रमण को लेकर चर्चा में है। आम लोगों के छोटे-छोटे अतिक्रमणों पर नगर निगम ने तुरंत कार्रवाई कर दी, लेकिन उसी गली में बने एक खास व्यक्ति के चबूतरे पर प्रशासन की कार्रवाई का 'ब्रेक' लगा हुआ है। सबसे अहम बात यह है कि यह चबूतरा सरकारी नल की ठीक जगह पर बना हुआ है, जहां से पूरे मोहल्ले के परिवार पानी भरते हैं। कुछ दिन पहले मौके का निरीक्षण करने पहुंचे वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने चबूतरा देखकर नाराजगी जताई थी और तत्काल हटाने के निर्देश दिए थे। मंत्री ने स्पष्ट कहा था कि सरकारी नल पर किसी भी तरह का कब्जा नहीं रहने दिया जाएगा। संबंधित ने प्लॉट खरीदा है। गली नहीं। आदेश के बाद उम्मीद थी कि नगर निगम तुरंत जेसीबी भेजकर अतिक्रम...