अयोध्या, अक्टूबर 7 -- अयोध्या। टेढ़ी बाजार स्थित कुंड बृहस्पति कुंड के सौंदर्यीकरण के बाद शुभारंभ बुधवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा होना है। उनके आने के पहले तैयारियां तेज हैं। सोमवार को कमिश्नर राजेश कुमार, आईजी प्रवीण कुमार, एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर और सीडीओ केके सिंह ने कुंड के साथ- साथ उनके जाने के सभी स्थलों जैसे राम जन्मभूमि परिसर, हनुमान गढ़ी और सरयू घाट स्थित आरती घाट का निरीक्षण किया। इन स्थानों पर सुरक्षा के साथ-साथ अन्य व्यवस्थाओं को पुख्ता बनाने के निर्देश जारी किए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...