पलामू, मई 4 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। पलामू जिले में उत्पन्न पेयजल समस्या का समाधान के लिए झारखंड सरकार के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर की विशेष पहल पर मेदिनीनगर के समाहरणालय सभागार में पांच मई को समीक्षा बैठक करेंगे। दिन के 11:30 बजे से बैठक शुरू इोगी। वित्त मंत्री की अध्यक्षता होने वाली बैठक में उपायुक्त, प्रशासनिक निगरानी करेंगे। बैठक में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मुख्यालय स्तर के पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। बैठक में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधीक्षण अभियंता एवं उनके अधीनस्थ सभी पदाधिकारी, उप-विकास आयुक्त, मेदिनीनगर के नगर आयुक्त, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी, हरिहरगंज, छत्तरपुर और हुसैनाबाद नगर पंचायत एवं विश्रामपुर नगर परिषद तथा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को पेयजल संकट से संबंधित अद्यतन प्रतिवेदन के साथ निर्धारित सम...