आरा, जुलाई 20 -- आरा, निज प्रतिनिधि। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में स्ववित्त पोषित पाठ्यक्रम के तहत यूजी और पीजी स्तर पर संचालित कोर्स में बदलाव का निर्णय लिया गया। इसके लिए कमेटी गठित की जाएगी। यह निर्णय शनिवार को कुलपति प्रो शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी की अध्यक्षता में हुई एकेडमिक काउंसिल की बैठक में लिया गया। बता दें कि बीसीए, बीबीए, एमबीए और एमसीए के सिलेबस में बदलाव होगा। एआईसीटीई के तहत सिलेबस बनेगा। इधर, पीजी संस्कृत विषय में नामांकन को ओपन करने का निर्णय लिया गया, ताकि कोई भी विषय के विद्यार्थी इसमें एडमिशन ले सकें। इसके पहले भोजपुरी, दर्शनशास्र, लोक प्रशासन, प्राकृत और प्राचीन इतिहास विषय को ओपन किया गया था। बंद बड़े पीएमआईआर की पढ़ाई शुरू करने का निर्णय बैठक में विवि में बंद बड़े पीएमआईआर की पढ़ाई पुनः शुरू करने के लिए सरकार और राजभ...