गढ़वा, अप्रैल 9 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। उपायुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभाकक्ष में जिले के लिए खरीफ 2025 एवं रबी 2025-26 के लिए मुख्य फसलों के वित्त पोषण की परिसीमा के निर्धारण के लिए बैठक आयोजित की गई। उसमें जिला स्तरीय तकनीकी समिति (डीएलटीडी) के सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में सर्वप्रथम जिला कृषि पदधिकारी शिवशंकर प्रसाद ने जिले में लगने वाले प्रमुख फसलों का निर्धारण के संबंध में अवगत कराया। उन्होंने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य किसानों को कृषि कार्य के लिए ऋण उपलब्ध कराना है। जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि वर्ष 2025-26 में लगने वाली प्रमुख फसलों का अवलोकन के लिए जिला स्तरीय तकनिकी समिति के सभी सदस्यों को उपलब्ध कराया गया है। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पिछले वर्ष को आधार मानते हुए इसमें 2025-26 में निर्धारित ...