सहारनपुर, फरवरी 6 -- उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा 10 फरवरी को लेखाधिकारी कार्यालय सहारनपुर पर धरना दिया जायेगा। आयोजित धरने की सफलता हेतु शिक्षकों की बैठक में रणनीति तैयार की गई। ब्लॉकाध्यक्ष जसवंत सिंह ने कहा कि लेखा कार्यालय द्वारा डेढ़ वर्षों से शिक्षकों के एरियर नहीं मिले, एनपीएस का अंशदान न होने व वर्षों से लेखा पर्ची न देने जैसी बहुत समस्याएं है जिनका निस्तारण लेखा अधिकारी द्वारा नही किया जा रहा है। ब्लॉक मंत्री नीरज सैनी ने धरने में अधिकाधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया। कुलदीप कुमार, विकास, अनिल, शरद, रजत, वकील, गौरव, आयुष, दीपक, अवनीश, ब्रह्मपाल, प्रवीण, अमित, राज, उदित, प्रतीक, नीतिका, मधु, अनीता, अश्विनी, अर्जुन, अमरनाथ, प्रदीप, बृजपाल, विनोद, अरविंद जगप्रीत, आदेश, लियाकत, शेखर, लोकेश आदि रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान...