आजमगढ़, फरवरी 1 -- आजमगढ़। नेहरू हाल स्थित लेखा कार्यालय में बेसिक शिक्षा विभाग के वित्त एवं लेखाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद बरनवाल के सेवानिवृत्त होने पर उन्हें अंगवस्त्र और स्मृति चिह्न प्रदान कर विदाई दी गई। मुख्य कोषाधिकारी अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि सुरेंद्र प्रसाद वित्त सेवा की पूरी अवधि तक निष्ठा पूर्वक अपनी सेवा देते रहें। उनके कार्य के प्रति सजगता, समयबद्धता ही उनकी पहचान रही। उनके योगदान की सराहना पूरा लेखा विभाग करता है। लेखाकार देवाशीष श्रीवास्तव ने कहाकि सरकारी नौकरी में पदस्थापन, स्थानांतरण, सेवानिवृत्ति की प्रक्रिया पहिये की तरह घूमती रहती है। इस अवसर पर गिरीश चंद्र, रामबचन,सुरेंद्र प्रसाद सिंह ,एनपी सिंह,प्रियंका श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...