रांची, मई 15 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो 16वें वित्त आयोग की टीम 28 मई को चार दिवसीय दौरे पर झारखंड आ रही है। टीम के आगमन से पूर्व राज्य सरकार की तैयारी को लेकर वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने गुरुवार को विभिन्न विभाग के सचिवों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने विभागीय सचिवों को कहा कि वित्त आयोग के समक्ष उग्रवाद, कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, जल संग्रहण, सड़क, पर्यटन, ऊर्जा तथा ग्रामीण विकास को केंद्र में रखकर भारत सरकार से विशेष आर्थिक पैकेज के लिए राज्य सरकार का पक्ष रखा जाए। इसके लिए उन्होंने प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया है। बता दें कि चार दिवसीय दौरे पर वित्त आयोग की टीम राज्य के वित्तीय प्रबंधन की समीक्षा करेगी और अनुदान तथा केंद्रीय सहायता के बारे में जानकारी लेगी, कि उसका किस तरह से खर्च किया जा रहा है। राज्य क...